दोस्तों आज हम जानेगे NEFT RTGS IMPS UPI Full Form और NEFT RTGS IMPS UPI क्या होता है NEFT RTGS IMPS UPI Full Form नीचे लिखे पेराग्राफ में है। लेकिन पहले ये जान लेते है ये क्यों ज़रूरी है। आज कल बहुत सारे apps आ गये है जिनसे पैसे ट्रांसफर होते है।
यूज़र्स को एक id genrate करनी होती है जिसमे यूजर का नाम, अकाउंट नंबर, ब्रांच का ifsc no. ऐड करने होते है। जिससे यूज़र्स को पैसे ट्रांसफर करते समय बार बार डिटेल्स नही भरनी पड़ती। जिसको पैसे ट्रांसफर करने है उसके अकाउंट नंबर पर डायरेक्ट पैसे ट्रांसफर हो जाते है।
RTGS का पूरा नाम है Real Time Gross Settlement. ये भी बैंक टू बैंक ट्रांसफर सिस्टम होता है। जिस को पैसा भेजना है उसे बेनिफिशरी के तौर पर ऐड करना जरूरी है। इसके लिए जिसको रूपये भेजना है उसका नाम , अकाउंट नंबर और बैंक के ब्रांच का ifsc नंबर ऐड करना होता है। RTGS के ज़रिये 2 लाख से अनलिमिटेड तक ट्रांसफर कर सकते है।
तो दोस्तों ये था एक छोटा सा article आशा करता हूँ की आपको ये article अच्छा लगा होगा। यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी। तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
धन्यवाद।
यूज़र्स को एक id genrate करनी होती है जिसमे यूजर का नाम, अकाउंट नंबर, ब्रांच का ifsc no. ऐड करने होते है। जिससे यूज़र्स को पैसे ट्रांसफर करते समय बार बार डिटेल्स नही भरनी पड़ती। जिसको पैसे ट्रांसफर करने है उसके अकाउंट नंबर पर डायरेक्ट पैसे ट्रांसफर हो जाते है।
NEFT RTGS IMPS UPI Full Form और NEFT RTGS IMPS UPI क्या होता है ?
NEFT क्या होता है ?
NEFT का पूरा नाम है National Electronic Funds Transfer. ये Bank To Bank Transfer होता है। जिस को पैसा भेजना है उसे बेनिफिशरी के तौर पर ऐड करना जरूरी है। NEFT के ज़रिये 1 रूपये से 25 लाख रूपये तक ट्रांसफर कर सकते है। NEFT का समय है सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक, मतलब अगर आप इस समय से पहले या बाद में रुपये का लेन-देन करते है तो रूपये अगले दिन ही ट्रांसफर होंगे। NEFT की सहायता से रूपये के ट्रांसफर में 3 घण्टे तक का समय लगता है।
RTGS क्या होता है ?
RTGS का पूरा नाम है Real Time Gross Settlement. ये भी बैंक टू बैंक ट्रांसफर सिस्टम होता है। जिस को पैसा भेजना है उसे बेनिफिशरी के तौर पर ऐड करना जरूरी है। इसके लिए जिसको रूपये भेजना है उसका नाम , अकाउंट नंबर और बैंक के ब्रांच का ifsc नंबर ऐड करना होता है। RTGS के ज़रिये 2 लाख से अनलिमिटेड तक ट्रांसफर कर सकते है।
NEFT में मिनिमम लिमिट नही है आप 1 रूपये भी ट्रांसफर कर सकते है। लेकिन RTGS में मिनिमम लिमिट होती है इसमे आप मिनिमम 2 लाख रूपये ही ट्रांसफर कर सकते है। RTGS के ज़रिये 2 लाख से 5 लाख तक ट्रांसफर करने पर 30 रूपये का चार्ज लगता है जबकि 5 लाख से ज्यादा करने पर 55 रूपये का चार्ज लगता है।
ये भी पढ़े :-
IMPS क्या होता है ?
IMPS का पूरा नाम है Immediate Payment Service. इसमे बैंक डिटेल्स या MMID & Mobile No. के ज़रिये पैसे भेजे जाते है। इसमे आप किसी भी समय रूपये ट्रांसफर कर सकते है 24 घण्टे में कभी भी पैसे भेज सकते है। IMPS के चार्जेज NEFT की तरह ही होते है।
UPI क्या होता है ?
UPI का पूरा नाम है Unified Payments Interface. ये ऐसा तरीका है जिससे आप कभी भी अपने अकाउंट से किसी को भी रूपये भेज सकते है। UPI को सुरु करने की पहल NPCI ने की जो ATM Transactions देखता है। UPI से रोज़ाना 1 लाख रूपये भेजे जा सकते है। UPI से पैसे भेजने पर 50 पैसे का चार्ज लगता है। UPI से 24 घण्टे में कभी भी पैसे भेज सकते है।
तो दोस्तों ये था एक छोटा सा article आशा करता हूँ की आपको ये article अच्छा लगा होगा। यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी। तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
धन्यवाद।
2 Comments
you are great your content is great Thanks for this post
ReplyDeleteFULL form of NEFT | What is NEFT | NEFT 2020 updates
WHAT IS FULL FORM OF ISI Mark | Full Detail of ISI Mark
New Government Jobs 2020 | New Sarkari Jobs | New Government jobs
What is the full form of URL
Great post 👍👍👍👍
ReplyDeleteअगर आपको कुछ जानना है। तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।